नई दिल्ली,Post Office MIS | पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को समय-समय पर अनेको सेविंग स्कीम उपलब्ध कराती रहती है. इन स्कीम से ग्राहकों को सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के साथ शानदार रीटर्न भी मिलता है. इनमे से एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme). इसे कॉमन भाषा में MIS स्कीम भी कहते है. इस स्कीम के तहत आप एक बार पैसे लगाकर मंथली इनकम या पेंशन का रास्ता खोल सकते हो. इस स्कीम का लाभ आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा से उठा सकती है. इसके साथ ही इस स्कीम के बहुत से फायदे और शर्ते भी है. आइये विस्तार से जान लेते है इस स्कीम से जुडी संपूर्ण जानकारी.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आपको सालाना 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. जो कि अन्य सेविंग अकाउंट या एफडी की तुलना में कही अधिक है. इस स्कीम में ग्राहक को हर महीने ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता है. यानि अगर आप इसमें 4.5 लाख रुपये एक बार में लगाएंगे तो आपको 6.6 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से करीब 2500 रुपये हर महीने मिलेंगे (2475 रुपये के करीब). इसका फायदा रिटायर हो चुके लोगो को काफी लाभ पहुंचाता है. इसके अलावा आप यदि अपने अकाउंट में एक बार में 50 हजार रुपये जमा कराते हैं तो आपको हर महीने करीब 275 रुपये और सालाना 3300 रुपये की धनराशि मिलेगी.
इस स्कीम के फायदे और शर्तें
इस स्कीम में एक ग्राहक कई आकउंट खुलवा सकता है.
यह अकाउंट केवल 1000 रूपये में खुलवाया जा सकता है.
आपको सालाना 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
इस स्कीम में ग्राहक को सालाना के साथ हर महीने ब्याज और इनकम मिलती है.
इस स्कीम के अंतर्गत आप हर महीने करीब 2500 रुपये प्राप्त कर सकते है.
जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम के लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग बैंक अकाउंट होना जरूरी है. और इसमें एक ग्राहक अपने सभी अकाउंट मिलाकर ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये ही लगा सकता है, यदि जॉइंट अकाउंट है तो इसकी लिमिट 9 लाख है. इस स्कीम को 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है. इसके साथ ही 10 साल से ऊपर के माइनर के पेरेंट्स भी उसका खाता खुलवा सकते हैं.
माइनर के बालिग यानि 18 साल का हो जाने पर खाता उसके नाम ट्रांसफर हो जाता है. इस स्कीम का लॉक-इन-पीरियड पांच साल का है, लेकिन इसमें बीच में कभी भी पैसे निकाले जा सकते है, लेकिन इसके लिए पैनल्टी देनी होती है. जैसे यदि ग्राहक ने खाता खुलवाने के 1 से 3 साल के अंदर पैसा निकाला तो 2 फीसदी चार्ज लगाकर पैसा मिलेगा. वही 3 से 5 के अंदर पैसा निकालने पर 1 फीसदी पेनल्टी लगाकर पैसा मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.