Old Pension Scheme Benefits | देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लागू कर दिया गया है. जिनमे राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश शामिल है. इसके अलावा अब इस पुरानी पेंशन योजना को अन्य राज्यों में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है. वही इस योजना के लागू होने का सीधा फायदा केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है. वही अब इस ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्रीय कानून मंत्रालय से भी सलाह मांगी गई है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.
बता दें यदि ये पुरानी पेंशन योजना लागू होती है तो इसका फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2003 को या उससे पहले विज्ञापन जारी कर दिए गए थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने संसद में बयान दिया था कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) में पुरानी पेंशन योजना (Old pension Scheme) का फायदा नहीं मिलेगा. वही कानून मंत्रालय से जवाब आने के बाद यह रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपी जायेगी.
आपको बता दें इस ओल्ड पेंशन योजना को लेकर आये दिन पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आंदोलन चल रहे हैं. मालूम हो साल 2010 के बाद सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. बताया जाता है इस नई योजना में पुरानी के मुकाबले कम फायदे है. जिसके चलते पुरानी पेंशन योजना को लाने पर आंदोलन किये जा रहे है. इस योजना के अंतर्गत रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिलेगा, उस पर सरकार को टैक्स चुकाना होगा. इसके अलावा भी इस ओल्ड पेंशन योजना के अनेकों फायदे है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.