नई दिल्ली | केंद्र सरकार की ओर से हर समाज के हर व्यक्ति के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. जिसके अंतर्गत कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. और इन्ही योजनाओं से ऐसे बेसहारा लोगो को मदद मिलती है. इसी बीच मोदी सरकार की ओर से देश की विधवा महिलाओ के लिए एक योजना चलाई गई है. जिसका नाम है ‘विधवा पेंशन योजना’ (Vidhwa Pension Yojana 2022). इस स्कीम के तहत देश की महिलाओ को हर महीने पेंशन के रूप में कुछ धनराशि दी जाएगी. परंतु इस योजना के अंतर्गत सभी राज्य अलग-अलग पेंशन राशि प्रदान करेंगे.
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है पैंशन योजनाऐं
बता दें हमारे देश में आज भी ऐसी बहुत सी महिलाये है जो अपनी पति की कमाई पर निर्भर है. और पति की मृत्यु के बाद वो बिलकुल बेसहारा हो जाती है. ऐसी ही महिलाओ की मदद के लिए केंद्र सरकार ने ‘विधवा पेंशन योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से हर महीने विधवा महिलाओं के खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी. वही इस योजना का लाभ उठाने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अलावा सभी राज्यों में विधवाओं की पेंशन राशि अलग है. आइये जाने लेते है, किस राज्य में कितनी है धनराशि.
हरियाणा विधवा पेंशन योजना
हरियाणा सरकार की ओर से विधवा महिलाओ को हर महीने 2250 रूपये पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. जिन महिलाओ की सालाना आय 2 लाख रुपये या उससे कम है, उन्ही महिलाएं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
यूपी सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत विधवा महिलाओं को 300 रुपये महीने उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किये जायेंगे.
महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना
महाराष्ट्र सरकार विधवा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 600 रूपये की धनराशि प्रदान करेगी. वही अगर विधवा महिला के एक से अधिक बच्चे होने पर सरकार की ओर से हर महीने 900 रुपये मिलेंगे. वही परिवार की सालाना आय 21 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
राजस्थान विधवा पेंशन योजना
राजस्थान सरकार इस स्कीम के तहत हर महीने 55 वर्ष से कम आयु की विधवा महिलाओ को 500 रूपये और 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओ को 750 रूपये की पेंशन के रूप में देगी. इसके अलावा 60 वर्ष या इससे अधिक की विधवाओं को 1000 रूपये और 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाओ को 1500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
दिल्ली विधवा पेंशन योजना
दिल्ली सरकार विधवा महिलाओ को प्रति तिमाही 2500 रुपये प्रदान करेगी. यानि तीन महीने में एक बार यह राशि मिलेगी. महिला के परिवार की सालाना आय ₹100000 या फिर उससे कम होनी चाहिए.
गुजरात विधवा पेंशन योजना
गुजरात सरकार महिलाओ को हर महीने 1250 रुपये की सहायता देगी. इसके लिए आवेदक की परिवारिक आय सालाना 150000 या फिर उससे कम होनी चाहिए.
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना
उत्तराखंड सरकार विधवा महिलाओ को प्रतिमाह 1200 रुपये की राशि प्रदान करेगी. वही महिला के परिवार की सालाना आय ₹48000 से कम होनी चाहिए.
ये महिलाएं होंगी पात्र
- महिला सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही महिलाये इस योजना की पात्र नहीं होंगी.
- विधवा महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी करने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- यदि विधवा के बच्चे बालिग नहीं हैं या बालिग है और वो अपनी मां की देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं, तो महिला को पेंशन मिलेगी.