चंडीगढ़ | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अब मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. ये पश्चिमी विक्षोभ करीब डेढ़ महीने बाद सक्रिय हुआ है. और यह सीजन के पहला पश्चिमी विक्षोभ होगा. वही हरियाणा में इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बूंदाबांदी हुई है. जिससे लोगो को गर्मी से काफी राहत महसूस हुई.
वही दूसरी ओर किसानों की इस बदलते मौसम की वजह से चिंता बढ़ गयी है, क्योंकि अभी खेतों में फसलो का काम अधूरा है. मंडियों में भी गेंहू खुला पड़ा है. अब मौसम में बदलाव से दिन और रात के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
एचएयू के मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खिचड़ के अनुसार हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से प्रदेश में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़े- आज मौसम कैसा रहेगा
अब मौसम विज्ञानियों का कहना है आने वाले दिनों में मौसम खुश्क रहने वाला है. बताया जा रहा है इस पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल एक या दो दिन तक ही देखने को मिलेगा. वही इस बदलते मौसम के चलते बिजली संकट और फसलों में आगजनी का खतरा बढ़ गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.