नई दिल्ली | वर्तमान समय में तापमान का पारा बढ़ गया है और ऐसे में गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. अब गर्मी बढ़ने के साथ साथ गर्म हवाओं की रफ्तार भी तेज हो गई है. ऐसे में उत्तर और मध्य भारत में लगातार बढ़ रहे तापमान और मौसम बदलाव (Weather update) को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अब आम आदमी के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है.
इसी दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि IMD की तरफ़ से अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कह दिया गया है. बता दें कि इस दौरान दक्षिण और पूर्वी भारत में बादल घिरे हुए नज़र आ सकते हैं और साथ ही साथ में अंदेशा लगाया जा रहा है कि ठंडी हवा भी चलती रहेंगी. इसके अलावा दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि तेलंगना, कर्नाटक, केरल के साथ साथ उसके आस पास के कई इलाकों में आज बारिश देखने को मिल सकती है.
इस दौरान कहा जा रहा है कि पर्वतीय राज्य में बर्फबारी का माहौल बनता हुआ दिखाई दे सकता है. दूसरी ओर उत्तर और मध्य भारत में मार्च महीने में ही मई और जून वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मौसम विभाग के विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा है कि इस सप्ताह गर्मी का सितम जारी रहेगा.
बता दें कि तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. कहा जा रहा है कि दोपहर का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हरियाणा के जिलों में भी गर्मी बढ़ती जा रही है. इस दौरान यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अलग अलग जिलों में इस बार मार्च में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ती हुई नज़र आ सकती है. बीते 10 वर्षो के इतिहास में मार्च में इस बार सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है.
कहा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में मौसम साफ दिखाई दे सकता है. बता दें कि गर्म हवा से लोगों को सचेत रहने की जरूरत है अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं. इसके अतिरिक्त कहा जा रहा है कि वायु गुणवत्ता में भी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री व अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है.
इसी दौरान हम आपको बता दें कि पर्वतीय इलाकों में यानी हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के लिए मौसम विभाग की तरफ़ से जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कह दिया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ही मौसम में बदलाव के पूर्वानुमान जताया गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.