Weather Update | मौसम विभाग के द्वारा हाल ही में जारी किए आंकड़ों के आधार पर कहा जा रहा है कि इस साल गर्मी हद से ज्यादा परेशान कर सकती है. इस दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि हर दिन तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज के दिन मौसम की बात करें तो तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस अधिक था.
Weather Update
इस दौरान मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी विकराल और प्रचंड रूप ले सकती है. जारी की गई रिर्पोट के मुताबिक़ बता दें कि मार्च के माह में ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
होली तक गर्मी और सताने लगेगी
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक आज दिल्ली में तापमान कुल 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जोबता है कि यह इस सीजन का अब तक का दिल्ली में सबसे अधिक तापमान रहा है. यह तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए अनुमानों की मानें तो होली तक गर्मी और अधिक सताने में लगी रहेंगी. कहा जा सकता है कि होली तक तापमान 35 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.
40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिर्पोट के आधार पर कहा जा रहा है कि पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में राज्य के कई इलाकों के लिए 16 और 17 मार्च के दिन गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ ही दिनों में गर्मी बहुत अधिक बढ़ सकती है. इसलिए अलग-अलग इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया जा रहा है. ऐसे में आप लोगों को तपती गर्मी के साथ लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.