हिसार | कृषि मौसम विज्ञान विभाग एचएयू हिसार की तरफ़ से मौसम Weather Alert की जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन ताउते (चक्रवाती तूफान) ने आज यानी 18 मई अलसुबह गुजरात के तटों पर लेंडफाल कर लिया है. इस सीवियर साइक्लोन का महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में भीषण प्रभाव देखा गया है. अब लेंडफाल के बाद यह कमजोर होना शुरू हो गया है जिससे तीव्रता में कमी आनी शुरू हो गई है. ऐसे में अब इसने साइक्लोन का रूप ले लिया है.
बता दें कि इस के प्रभाव से नमी वाली हवायों चलने की वजह से आज रात तक राजस्थान के ऊपर एक डिप्रेशन बनने की संभावना है। इन्हीं नमी वाली हवायों के कारण कल 19 मई को हरियाणा के आसपास एक लो प्रेसर एरिया बनने की संभावना है और इसी के साथ साथ ही पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कल यानी 19 मई को हरियाणा में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाने की संभावना जताई जा रही है.
Weather Alert
हालंकि, इस दौरान हम आपको बता दें कि 19 व 20 मई को तेज हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम होने की भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.