चंडीगढ़। कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है. हरियाणा अगले तीन घंटे के अंदर कुछ इलाको में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बड़ी अपडेट दी है. बता दें कि आज शाम पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले तीन घण्टों मे हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी, चरखीदादरी जिलों व आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है.
IMD- ऐसी रहेगी बारिश की उत्तर भारत में संभावना
भारत के उत्तरी भागों, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.पूर्वोत्तर के कई हिस्सों, उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी मॉनसून के पूर्वानुमान की बात करें तो इस साल देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इससे किसानों को अपनी फसल पर काफी राहत मिल सकती है.साथ ही शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.