Haryana Weather News: नौतपा से बदलने लगा मौसम, IMD ने दी आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की चेतावनी

हिसार, Haryana Weather News | बीते दिनों जहां पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का काफी खुशनुमा था. बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगो को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी. वही अब एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है. जिसकी वजह से नौतपा का शुरू होना है. दरअसल, हरियाणा में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. जो कि 2 जून तक रहेगा. जिसके चलते अब आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री और तापमान बढ़ेगा. जिसके चलते एक बार फिर लोगो को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ सकता है.

garmi weather mausam

मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

बता दें मौसम विभाग का भी कहना है कि आने वाले तीन दिन में गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी. वही आईएमडी के अनुसार 30 मई तक नमी बनी रहेगी साथ ही टेंप्रेचर में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. हालंकि नौतपा शुरू होने के बाद शुरुआती दो दिन काफी ठंडे रहे, लेकिन अब फिर तापमान बढ़ने लगा है. बीते हफ्ते से पारा 40 डिग्री के नीचे चल रहा था.

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मई के अंत तक लू चलने के आसार नहीं है. वही पारा भी 42 डिग्री से ऊपर नहीं जायेगा. वही नौतपा 25 मई से 2 जून तक सक्रिय रहेगा. ऐसे में इस बीच गर्मी बढ़ेगी. जहां नौतपा के शुरुआती दिनों में पारा 40 डिग्री से नीचे था वही अब पारा फिर एक बार 40 डिग्री के ऊपर जाने लगा है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यानि नौतपा का असर साफ़ दिखाई देने लगा है.

इन इलाकों में मौसम रहेगा साफ़- Haryana Weather News

दूसरी ओर आईएमडी के मुताबिक उत्तर, दक्षिण व दक्षिण पूर्व और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में सभी जगहों पर आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. वही हरियाणा के कुछ इलाकों चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेन्द्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, नूह, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी आदि में नौतपा के चलते तापमान और और तपिश बढ़ेगी.

क्या होता है नौतपा

नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के ज्यादा करीब आ जाते हैं, जिससे गर्मी अधिक पड़ती है. वही इस साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई थी. वही इस साल नौतपा 14 दिन का रहेगा. नौतपा के दौरान भयंकर गर्मी होती है. इसी की वजह से मानसून बनता है. इसके अलावा यदि नौतपा के इन 9 दिनों के दौरान बारिश हो जाये तो नौतपा का गलना कहा जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.