Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में अगले 5 दिनों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली, Weather News | इन दिनों देश के कई इलाकों में लोग भयंकर गर्मी झेल रहे है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगो का हाल- बेहाल कर दिया है. वही, पारा भी 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में अब बस लोगो को बारिश का इंतजार है क्यूंकि देश के कुछ राज्यों में बहुत जल्द मानसून दस्तक देने वाला है. इसी बीच, मौसम विभाग की ओर से देश के कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Barish Weather

इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 3 दिन तक पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की उम्मीद है. जबकि अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होगी.

हालांकि, दिल्ली वासियों को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की- फुल्की बारिश के आसार है. वही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और तेलंगाना में भी आने वाले 4 दिनों में हल्की फुहार का अनुमान लगाया जा रहा है. तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में 12 तारीख तक बारिश की आशंका है.

मानसून अपडेट- Weather News

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मानसून लगभग एक हफ्ते की देरी के साथ आएगा. आने वाले तीन दिनों यानि मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में बढ़ गया है. जबकि आने वाले 48 घंटो में यह मानसून मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरेगा.

IMD के मुताबिक मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में अगले 2 दिनों में महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है. इसके बाद पूरे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों और पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम समेत बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों में मानसून के आगे बढ़ने का अनुमान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.