IMD ने बताया अगले तीन महीने तक का मौसम का हाल, पूर्वानुमान देख चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली | सर्दी का मौसम आ चुका है और ठंड भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. मौसम में आए बदलाव के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि इस बार सर्दी कितनी पड़ेगी. बता दें कि केदारनाथ में इतनी ठंड पड़ने लगी है कि झरनों का पानी बर्फ बनने लगा है. साथ ही, दिल्ली और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए आईएमडी ने अगले तीन महीने तक मौसम का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच पश्चिम, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में ठंड का कम असर देखने को मिलेगा.

Sardi Mausam Weather

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सर्दी का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कम होने की संभावना को देखते हुए किया गया है. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिन के आधार पर तापमान में बदलाव हो सकता है. आईएमडी ने कहा आने वाले सर्दियों के मौसम के दौरान भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है.

उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है. महापात्र ने उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में सामान्य तापमान से ऊपर के कारणों में से एक के रूप में पश्चिमी विक्षोभ के धीमा होने को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि में कमी के कारण दिन का तापमान अधिक रहने की उम्मीद है.

आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक, 1 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. साथ ही, दिल्ली और एनसीआर में भी कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर कल शाम करीब छह बजे एक्यूआई 416 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है.

जानिए यूपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. लखनऊ में भी कोहरा रहेगा. वहीं, अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. गाजियाबाद में सुबह कोहरा रहेगा जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.