Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, जाने मौसम विभाग ने जारी की अपडेट

हिसार | देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में देश के बहुत से जिलों में बारिश शुरू हो गई है. इसी बीच शनिवार को हरियाणा राज्य में बारिश हुई. जिसके चलते मौसम में गिरावट देखने को मिली. वही अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर हरियाणा राज्य माँ मौसम बदलने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ताजा जानकारी दी गई है.

Monsoon

इस दिन बारिश का अनुमान

बता दें मौसम विभाग ने 2 जुलाई, 2022 को मौसम की ताजा अपडेट देते हुए बताया है कि हरियाणा राज्य में 7 जुलाई तक मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. वही इस दौरान 3 जुलाई से 5 जुलाई के बीच उतरी व दक्षिण क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश परंतु पश्चिमी क्षेत्र के कुछ एक स्थानों पर हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने के आसार है, परंतु 6 और 7 जुलाई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इस दौरान वातावरण में आद्रता (Humidity) बनी रह सकती है.

इसके अलावा चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के  कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाओं के आगे बढ़ने से हरियाणा राज्य में  29 जून की रात से हल्की और तेज बारिश शुरू हो जाएगी. जबकि बीते 30 जून व 1 जुलाई को राज्य के उत्तरी व दक्षिण क्षेत्रों के ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. इसी बीच कुछ जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली. इस दौरान तापमान में गिरावट भी देखने को मिली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.