चंडीगढ़, Haryana Weather Update | सावन का महीना खत्म होने के बावजूद अभी भी देश के बहुत से हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. हालाँकि इस बारिश से लोगो को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिल रही है. इसी बीच आज 15 अगस्त को मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में अगले दो से तीन घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के कुछ जिलों की लिस्ट जारी की गई है. जहाँ अगले 2 से 3 घंटों के भीतर बारिश की आशंका जताई जा रही है. इन जिलों में मेवात, पलवल, फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली शामिल है.
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन जिलों में बारिश के साथ 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में लोगो को गर्मी से राहत मिलेंगी. वही बारिश और तेज हवाओ से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी. मालूम हो बीते दिनों ही मौसम विभाग की ओर से हरियाणा राज्य में 14 और 15 अगस्त को बारिश होने का अलर्ट जारी किया जा चुका था, परंतु रविवार को पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी देखने को मिली. जबकि इस दौरान बारिश नहीं हुई.
वही अब सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है. पूरे दिन मौसम सुहावना बना हुआ है. वही मौसम में इस परिवर्तन होने से स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के आयोजन और झंडारोहण कार्यक्रम में लोगो को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ा.
बता दें मौसम विभाग की ओर से अगस्त महीने के शुरुआत से ही बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन उसके अनुसार बारिश नहीं देखी गयी. अगस्त में जिस तरह बारिश को लेकर भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन फिलाहल मानसूनी बारिश की गतिविधियां एकदम ठप हैं. ऐसे में अब फिर मौसम विभाग की ओर से बारिश और हल्की-बूंदाबांदी की बात कहीं जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.