नई दिल्ली, Weather Update | देश के कई राज्यों में इन दिनों प्री-मानसून जारी है. ऐसे में कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है. जिसकी वजह है पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहना. दरअसल, उत्तरी मैदानी राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ अपना असर और प्रभाव लगातार बनाए हुए है. ऐसे में कई इलाकों में प्री मानूसन देखने को मिल रहा है.
बता दें पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में 21 जून तक बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में लोगो को गर्मी से राहत मिलने के साथ किसानों की फसल के लिए वरदान साबित होगी. नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में भी लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने हो रहा है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल रही है. वही केरल आदि राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है.
वही अब मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी पाकिस्तान, पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है, इसके साथ ही आज एक टर्क रेखा पंजाब पंजाब से पश्चिमी हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से उड़ीसा तक बनी हुई है. जिसके चलते अगले दो दिनों तक हरियाणा के उत्तरी और पश्चिमी दक्षिणी जिलों पर इसका असर देखने को मिलेगा. जबकि बाकि हरियाणा के कई इलाको और दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने के आसार है. इसी बीच IMD की और से भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पाकिस्तान और राजस्थान पर लगातार नए बादल छाए रहने से हरियाणा के कई जिलों में कल रविवार सुबह से ही हल्की फुल्की बारिश जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. रविवार को मौसम प्रणाली का प्रभाव हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल के साथ कैथल, कुरुक्षेत्र, भिवानी आदि स्थानों पर ही देखने को मिला. जिसके चलते इन जगहों का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री से 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री से 26.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बताया जा रहा है सोमवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.