Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में लगातार हो रही बारिश, 21 जून तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़, Haryana Weather | ताजा पश्चिमी विक्षोभ देशभर के कई राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है. कल से देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसी बीच हरियाणा में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला. राज्य में शुक्रवार को पूरे दिन मौसम सुहावना रहा और कई जिलों में बारिश भी देखने को मिली. वही आज भी शनिवार को हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. वही मौसम विभाग की ओर से 21 जून तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Barish Weather

प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

बता दें मौसम विभाग ने 21 जून तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही आने वाले कई दिनों तक हरियाणा राज्य में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार है. ऐसे में आईएमडी की ओर से लोगो को सतर्क रहने के भी आदेश जारी कर दिए गए है. शुक्रवार को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद व कैथल में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिली.

जबकि, महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हल्की बारिश दर्ज की गई. वही आज शनिवार को भी हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई . हरियाणा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मालूम हो बीते कुछ हफ्तो से एक बार फिर गर्मी बढ़नी शुरू हो गई थी, हर दिन पारा 40 डिग्री के पार जा रहा था. वही इससे पहले तो कुछ राज्यों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हरियाणा में मार्च, अप्रैल, मई और जून के शुरुआत 15 दिनों में गर्मी के कारण पारा लगातार बढ़ा रहा. इसी बीच हरियाणा में बिजली कटौती भी काफी हो रही है. ऐसे में हरियाणा के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही अब इन दिनों हो रही इस बारिश से लोगो को काफी राहत मिलेगी. आईएमडी का कहना है कि हरियाणा में प्री मानसून का दौर चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.