नई दिल्ली, Haryana Weather News | दिल्ली- एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए भारतीय मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर सामने आई है. जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली- एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Haryana Weather News: मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 1 मई के बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में जमकर बारिश हो सकती है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी और गर्मी से राहत भी मिलेगी.
आज आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आज अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही, जानकारी दी कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 2 मई तक धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.