हिसार | अरब सागर में बनने जा रहे साइक्लोन का प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है.इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन की नमी भरी हवा हरियाणा में 18 मई से अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है. जिससे हरियाणा ( Haryana Weather News) के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर पहले ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम (Haryana Weather News) विज्ञान विभाग की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है.
Haryana Weather News
उन्होंने बताया था कि अरबसागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाब का क्षेत्र बनने की वजह से व आने वाले दिनों में डिप्रेसन और साइक्लोन बनने की संभावना है. इस दौरान बीते दिन यानी शनिवार को डिप्रेशन ने साइक्लोन का रूप धारण कर लिया, जिसका नाम म्यांमार ने ताऊते रख दिया है. बता दें कि यह तूफान आने वाले अगले दो दिनों के अंतराल में सीवियर साइक्लोन व बाद में तीव्र हो कर अति सीवियर साइक्लोन में परिवर्तित होगा.
इसके अलावा यह तूफान उत्तर- उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ता हुआ गुजरात के तटों के आसपास प्रभाव दिखा सकता है. ऐसे मे इस तूफान का प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.