चंडीगढ़ | आज से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देश के कई राज्यों में मौसम खुशनुमा हो गया. ऐसे में लोगो को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली. इसी बीच हरियाणा के कई जिलों में सावन की अच्छी शुरुआत देखने को मिली. आज यानि 14 जुलाई से हरियाणा के कई शहरों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों का मौसम काफी अच्छा हो गया है. वही बीते कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगो को भी राहत महसूस हुई.
बता दें हरियाणा में मानसून सक्रिय हो चुका है. ऐसे में आज सावन माह के पहले दिन ही 14 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे घने बादल छा गए. इसके बाद से हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई. आज सुबह हरियाणा के जींद, हिसार समेत अन्य जिलों में सुबह से ही तेज बारिश होने लगी. ऐसे में लोगो को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर अच्छी खबर दी गई है. आईएमडी (IMD) का कहना है कि देश में इस बार सभी जगह मानसून की अच्छी बारिश होने वाली है.
दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Yellow Alert) के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बीते दो दिनों से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि इस बीच लोगो को धूप का सितम भी झेलना पड़ा, लेकिन इसी बीच अब फिर एक बार मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.