चंडीगढ़ | हरियाणा में सोमवार को रात्रि का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. आपको बता दे कि करनाल में यह 4 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही, दिन का तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा. इसके अलावा, नारनौल में यह 27 डिग्री पर पहुंच गया था. मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी के हिसाब से 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण से बारिश व कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की पूरी- पूरी संभावना है.
इसके अलावा, वैज्ञानिको ने यह भी बताया कि हरियाणा के ज्यादातर जिलों में रात का पारा बढ़कर 12 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद फिर से ठंड लौटेगी व रात का पारा गिरेगा. इसके अलावा, वैज्ञानिको ने बसंत पंचमी के बाद ठंड से राहत की उम्मीद जताई है. अभी देखना यह होगा कि आगे वाली 3 फरवरी से 6 फरवरी के बीच में मौसम कैसा रहता है. आपको क्या लगता है, हमें कमेंट में जरुर बताये.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.