नई दिल्ली | क्या आप पता हैं कि आप कम कीमत में भी OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद उठा सकते हैं. जी हां दोस्तों, हम सही कह रहे हैं परन्तु शायद आपको इस बारे में अभी पता नहीं होगा. ऐसे में पहले से ही बता दें कि हम आपके एक ऐसे प्लान की जानकारी लाए हैं जो आपको बेहद अधिक पसंद आ सकता है. Airtel Xstream Premium पैक जो मात्र 900 रुपये वाले OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेंट एक ही प्लान में मात्र 149 रुपये में उपलब्ध कराता है.
Airtel Xstream benifit
बता दें कि यदि आपको मूवीज देखने या फ़िर सीरीज देखने की ओर रुझान है तो आपको यह प्लान बेहद ही अधिक पसंद आ सकता है. इसमें आपको SonyLIV, Eros Now, Ultra आदि जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जाएगा. तो आईए जानते हैं अन्य प्लेटफॉर्म्स के बारे में…
Airtel Xstream का 149 रुपये का प्लान
यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि इस प्लान में उपभोगताओ को 1 ही जगह पर कुल 10,000 से अधिक मूवीज और वेब सीरीज उपलब्ध कराई जा रही है. इसकी कीमत कुल k केवल 149 रुपये है और इसमें कई धमाकेदार बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. इसमें यूजर्स को SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now, Shemaroo, ManoramaMax, Hoichoi, Ultra, Epic On, ShortsTV, KLIKK, Divo, Dollywood Play और Namma flix आदि अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जाएगा. इस प्लान में कुल 149 रुपये में 900 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
बता दें कि Android और iOS डिवाइस के लिए Airtel Xstream Box या फिर Xstream app की सहायता से कॉन्टेंट एक्सेस करना आसान है. यूजर्स इस कंटेंट को अपने Android TV या Fire TV पर Airtel Xstream ऐप या साइट की मदद से एक्सेस कर सकते हैं.
क्या है Airtel Xstream
यह एक नए जमाने का DTH टीवी बॉक्स है. जिसकी सहायता से आप किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में कनवर्ट कर सकते हैं. साथ ही साथ में गूगल प्ले-स्टोर का एक्सेस भी दिया गया है. अगर आप इस बॉक्स को खरीदते हैं तो आपका डब्बा टीवी भी जो स्मार्ट नहीं है वो भी स्मार्ट हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.