Tata Motors | टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस वर्ष जनवरी माह में अपना अब तक का सबसे अधिक बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया है. कंपनी ने बीते दिनों पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 50 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है. टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में टोटल 40,777 यूनिट्स पैसेंजर गाड़ियां बेची हैं. इसी के साथ हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि टॉप 10 लिस्ट में कंपनी की 2 गाड़ियां भी शामिल रही हैं, जो टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच हैं.
सबसे सस्ती SUV की जबर्दस्त डिमांड
जहां एक तरफ टाटा नेक्सॉन देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है, वहीं दूसरी ओर टाटा पंच की भी जबर्दस्त डिमांड देखने को मिल रही है. बीते माह टाटा नेक्सॉन की ने कुल 13,816 यूनिट्स बेची हैं. इस प्रकार यह टॉप 10 लिस्ट में चौथे पायदान पर रही है. वहीं इस लिस्ट में दसवें पायदान पर Tata Punch रही है. बीते महीने में पंच की कुल 10,027 यूनिट्स बिकी हैं. इस छोटी एसयूवी को लॉन्च हुए अभी केवल 5 महीने ही हुए हैं.
कीमत केवल 5.64 लाख रुपये से शुरू
इस दौरान हम आपको बता दें कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है. इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होकर कुल 8.98 लाख रुपये तक जाती है. इसका मुकाबला Renault Kiger और Nissan Magnite आदि जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत कुल 5.76 लाख रुपये और रेनो काइगर की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये बताई जा रही है. टाटा पंच के 4 वेरिएंट- Accomplished, Pure, Adventure, और Creative है.
जानें क्या है Tata Motors के इंजन और फीचर्स में खास
इस दौरान हम आपको बता दें कि टाटा ने इसे अल्ट्रोज़ की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है. टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर और क्रूज कंट्रोल भी मिलता है. इसमें सनरूफ की कमी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.