Samsung Galaxy S22 series के 3 दमदार फोन लॉन्च, देखें कीमत-फीचर्स की पूरी डिटेल

टेक डेस्क | बीते सप्ताह Samsung Galaxy S22’s के फ़ोन ने विश्व भर में एक दमदार लॉन्च किया है परन्तु इसी के साथ हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दे देंगे कि अभी तक इंडिया में इसके लांच के बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है. अभी भी कंपनी में भारत में इसके सही दामों का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में खुफिया सूत्रों के द्वारा कहा जा रहा है कि भारत में यह लगभग 75000 रूपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दे दे की Galaxy S22 Ultra’s की कीमत लगभग 85,000 रूपए से 1,10,000 बताई जा रही है.

Samsung Galaxy S22

Samsung Galaxy S22

खास तौर पर बता दे कि Galaxy S22, Galaxy S22+, and Galaxy S22 Ultra’s इन सभी मोबाईल फोन की सेल मार्च के दूसरे हफ्ते तक लगाई जा सकती है. इस दौरान सूत्रों ने यह भी बताया है कि Galaxy S22 Ultra बर्गंडी, फैंटम काला और सफेद रंग में लॉन्च किए जा रहे हैं.

ऐसे में हम आप को साफ तौर पर जानकारी दे दें कि नए Galaxy S22 मॉडल के मोबाईल फोन बेहद ही महंगे हैं. साथ ही साथ में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि Galaxy S21 फोन की शुरुआती कीमत ही 70000 रूपए के करीब है. वहीं दूसरी और बात करें Galaxy S21+ model के मोबाईल फोन की तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 82000 रूपए के करीब है.

बता दें कि Galaxy S21+ हाल ही में भारत में शुरूआती कीमत 1,05,999 रूपए के साथ लांच किया गया है. इसमें 12GB + 128GB बेस स्टोरेज़ उपल्ब्ध करवाई जा रही है. देखने में यह दोनों मिले जुले ही दिखाई देते हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.