Paytm यूजर्स के लिए Good News! अब बिना इंटरनेट के ऐसे कर सकेंगे पेमेंट्स, जानिए ये फीचर

नई दिल्ली | वर्तमान समय में तकनीकी विकास ने हम लोगों के जीवन में काफ़ी ज्यादा बदलाव कर दिए हैं. अब हम लोग डिजिटल रूप से पेमेंट्स करने लग गए हैं. अब जेब में पैसे न भी हों, तो भी बस स्मार्टफोन पर एक क्लिक करने मात्र से ही बड़े आराम से डिजिटल पेमेंट ऐप्स की सहायता से पेमेंट कर सकते है. पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google Pay) जैसे ऐप्स इंटरनेट पर काम करते हैं और डिजिटल पेमेंट्स करने में हमारी मदद करते हैं. आज हम आपको Paytm के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप सभी बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं.

Paytm new feature

Paytm

Paytm का ‘टैप टू पे’ फीचर

Paytm ने अपने ऐप के अनुभव को यूजर्स के लिए पहले से भी अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश में एक नया फीचर जारी किया है. ऐसे में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि इसका नाम टैप टू पे (Tap to Pay) फीचर है. इस फीचर की सहायता से आप बिना पेटीएम का ऐप खोले और साथ ही साथ बिना इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल किए हुए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि यह फीचर किस प्रकार से काम करता है और आप इसे अपने फोन पर किस प्रकार से ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट के करें पेमेंट

इसी दौरान हम आपको बता दें कि यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना ही पेटीएम ऐप से पेमेंट करना चाहते हैं तो उस स्थिति में पेटीएम के इस नए फीचर का यूज कर सकते हैं. Paytm का यह नया फीचर एनएफसी (NFC) पर आधारित है. आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ़ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही चल रहा है क्योंकि iOS यूजर्स एनएफसी को सिर्फ़ ऐप्पल पे की मदद से यूज कर सकते हैं, जो अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है.

इस फीचर को यूज करने का तरीका

  • इस फीचर को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के पेटीएम ऐप पर ऐक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने Paytm एप्लिकेशन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें.
  •  इसके पश्चात् ऐप खोलें और ‘टैप टू पे’ के ऑप्शन का चयन करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए ‘ऐड न्यू कार्ड’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • फिर अपने कार्ड के डिटेल्स को सेव करें. यदि आप अपना कार्ड पहले से सेव कर चुके हैं तो फिर उस स्थिति में आप इस स्टेप को इग्नोर कर सकते हैं.
  • इसके बाद उस कार्ड को सिलेक्ट करें जिसके लिए आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं.
  •  इतना सब करने के बाद अपने कार्ड को वेरफाइ करें, जिसके लिए आपके फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा तो आपको उसे एंटर करना है.
  •  इस तरह से आप आपके फोन पर टैप टू पे फीचर को आसानी से ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
  • इस फीचर को यूज करने के लिए आपको केवल अपने फोन को PoS मशीन पर टैप करना होगा और फिर ट्रान्जैक्शन हो जाएगा.

अंत में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि इस फीचर को प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन पर एनएफसी का ऑप्शन ऑन रखना होगा. साथ ही साथ में बता दें कि इस फीचर के अन्तर्गत पेमेंट करने की अपर लिमिट केवल 5 हजार रुपये है और इसके बाद आपको PoS मशीन पर ही पिन डालना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.