इतने सस्ते में मिल रहा है iPhone 12, नई कीमत जान झूम उठे फैंस

नई दिल्ली | ऐप्पल (Apple) एक ऐसा स्मार्टफोन का ब्रांड है जिसे किसी को बताने या समझाने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग पहले से ही इसे जानते हैं. ऐसे में बता दे कि Apple के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पसंद तो सभी को होते हैं परन्तु हर कोई इन्हें खरीद सकता. ऐसा इसलिए नहीं है कि यह आम लोगों को दिए नहीं जाते या इनकी डिमांड ज्यादा है बल्कि ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि यह काफी महंगे होते हैं.

iPhone 12

ऐसे में यदि आप भी ऐप्पल के iPhone 12 को खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पा रहे है, तो आज हम आपको बता दें कि iStore से आप कुल 65,900 रुपये की कीमत वाले iPhone 12 को मात्र 42,900 रुपये में खरीद सकते हैं. तो फिर देर किस बात कि है, आइए जानते हैं किस प्रकार से आप इस iPhone को सस्ते दामों पर ख़रीद सकते हैं.

iPhone 12 पर पाएं अब तक की सबसे भारी छूट

यदि आप iStore से iPhone 12 के 64GB वाले वेरिएंट को खरीदते हैं, तो आपको apple का यह स्मार्टफोन कुल 65,900 रुपये के मार्केट प्राइस की जगह मात्र 60,900 रुपये का मिलेगा, यानी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो हम कह सकते हैं कि यदि आप iStore से यह फ़ोन खरीद करते है तो इस iPhone पर आपको iStore की ओर से कुल 5 हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसी दौरान आपको बता दें कि यह कैशबैक आपको आईसीआईसीआई या कोटक बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स या फिर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ही दिया जा रहा है.

iPhone 12 के फीचर्स

इसी दौरान हम आपको iPhone 12 के शानदार फीचर्स की बात करते हैं तो iPhone 12 के 64B वाले वेरिएंट में आपको 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. यह 5G स्मार्टफोन A14 बायोनिक चिप पर काम करता है और इसमें आपको एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके दोनों सेन्सर्स 12MP के है. इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. यह दमदार बैटरी वाला डुअल सिम स्मार्टफोन पानी और धूल में भी खराब नहीं होता है. iStore की तरफ़ से इतने सारे फीचर्स वाला फोन आपको इतने सस्ते दामों पर उपल्ब्ध करवाया जा रहा है.

एक्सचेंज ऑफर भी है जबरदस्त

इसी दौरान हम आपको बता दें कि इस डील में आपको एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. iPhone 12 को 42,900 रुपये में खरीदने के लिए आपको एक अच्छी कन्डीशन वाला iPhone XR देना होगा जिसके बदले में आपको कुल 18 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आपके पास iPhone XR नहीं है तो आप दूसरे फोन भी एक्सचेंज ऑफर में इस्तेमाल कर सकते हैं परन्तु आपको उस फोन के बदले में कितनी कीमत मिलेगी, यह पुरी तरह से फोन की कन्डीशन पर ही निर्भर करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.