इस IT कंपनी के शेयर में हुआ इज़ाफा, एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह

Share Market | शेयर मार्केट के दाम हर दिन घटते बढ़ते रहते है. वही इन दिनों मिड-कैप आईटी फर्म (IT Company) माइंडट्री लिमिटेड का शेयर तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज की ओर से इस स्टॉक पर खरीददारी की रेटिंग दी गई है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, यह शेयर 5,310 रुपये तक पहुंच सकता है. जिसके चलते एक्सपर्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे है.

 IT कंपनी

इस IT कंपनी के खरीदे शेयर

बता दें बता दें कि माइंडट्री लिमिटेड का स्टॉक (MindTree Ltd) एनएसई पर 26 फरवरी 2021 को 1599.75 रुपये से बढ़कर 25 फरवरी 2022 को 3,793.75 रुपये पर पहुंच गया था. इसके अलावा पिछले छः महीनो में इस स्टॉक के अंदर 8.55 प्रतिशत और पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालाँकि इसके बावजूद हर साल का यह स्टॉक 21.65 प्रतिशत जा रहा है. जबकि मार्केट कैप 58,767.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

 

ब्रोकरेज ने की तारीफ

ब्रोकरेज ने माइंडट्री की तारीफ करते हुए लिखा माइंडट्री के पास लंबे समय के साथ फ्लेसिबल बिजनेस है. और इसने दुनिया के बड़े और खास ब्रांडो के साथ लंबे समय के लिए कॉन्ट्रेक्ट ले रखे है. इन सभी बातों को देखते हुए हमारा मानना है कि माइंडट्री तेजी से आगे बढ़ेगा. जिसके चलते हम इसके स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.