जींद | हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर एक 70 साल की बुजुर्ग महिला ने ऐसे स्टंट दिखाए. जिसको देखकर आम जनता समेत पुलिस वाले तक हैरान रह गए. बताया जा रहा है ये स्टंटबाज दादी हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली है. जिनके स्टंट को देख अच्छे अच्छों के पसीने छूट गए. वही अब दादी के इन खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार एसएसपी ने दादी की गंगा में जंप पर जांच बैठा दी है.
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप बुजुर्ग महिला को उफनती गंगा नदी में आसानी से छलांग लगाकर तैरकर पार करते हुए घाट पर पहुंचते देख सकते है. जिसको देखकर किसी का भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. इतनी ज्यादा उम्र में इस तरह के स्टंट कबीले तारीफ है. दादी के इस स्टंट के बाद पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे है. वही वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए है.
वाह दादी वाह आप कमाल की हो बुजुर्ग दादी ने दिखाया कमाल का स्टंट, हरकी पैड़ी के पुल से गंगा नदी में छलांग लगाने वाली बुजुर्ग महिला की वीडियो हुआ वायरल
बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब बताई जा रही है।#ViralVideo #Haridwar #HarKiPauri #Stunt #Uttarakhand pic.twitter.com/DzS0sb89fg— Manoj Kumar Singh (@manoj_matrize) June 29, 2022
बताया जा रहा है जब यह दादी हरकी पैड़ी पर गंगा में स्नान कर रही थी. उस वक़्त बुजुर्ग महिला ने कुछ युवको को आर्च पुल पर नदी में छलांग लगाते हुए देखा. जिसे देखकर दादी को भी जोश आ गया फिर क्या था दादी ने भी उन युवको की तरह गंगा नदी में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है दादी के साथ उनका परिवार भी था.
दादी के इस कारनामे को देखकर हर कोई दंग रह गया. सूट-सलवार पहने और मेहंदी से रंगे बालों वाली दादी के स्टंट का वीडियो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि दादी ने एक दो बार नहीं कई बार गंगा के पुल से छलांग लगाई, क्यूंकि अम्मा तैराकी को बखूबी जानती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.