यदि आप भी इस गर्मी की छुट्टी घूमने का प्लान बना रहे है, तो जाये देश के इन 5 खूबसूरत साफ हिल स्टेशन

ट्रेवल डेस्क | बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां (Summer vacation) शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी लोग फैमिली के साथ कही न कही घूमने का प्लान बना रहे है. वही ज्यादातर लोग इस गर्मी में हिल स्टेशनों पर घूमना ज्यादा पसंद करते है. तो यदि आप भी इस गर्मी किसी हिल्द स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आज हम आपको ऐसे 4 खूबसूरत साफ़ हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे है. जहां की सफाई देख आप इन जगहों के दीवाने हो जायेंगे. इसी के चलते आज हम आपको भारत के कुछ साफ हिल स्टेशनों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है.

Nainital Lake Hill Station

1. तवांग, अरुणाचल प्रदेश – Twang, Arunachal Pradesh

तवांग भारत के साफ़ हिल स्टेशनों में से एक है. यह भारत के अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. यह जगह सफाई के साथ कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए भी प्रसिद्द है. तवांग हिल स्टेशन 6वें दलाई लामा, त्सांगयांग ग्यात्सो का जन्मस्थान है. तवांग को दावंग के नाम से भी जाना जाता है. यह बौद्ध लोगो की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. इसके अलावा इस जगह की सुंदरता हर किस पर्यटक का मन मोह लेती है. यहां घूमने के लिए सुंदर आर्किड वाइल्डलाइफ और टिपी आर्किड वाइल्डलाइफ बेस्ट जगहों में से एक है. यह हिल स्टेशन लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

2. कौसानी, उत्तराखंड – Kausani, Uttarakhand

यह खूबसूरत सा हिल स्टेशन उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है. कौसानी अपनी सफाई के लिए जाना जाता है. इस हिल स्टेशन पर आपको गंदगी बिलकुल नजर नहीं आयेंगी. कौसानी में स्थित ऊँचे ऊँचे चीड़ के पेड़ यहां की खूबसूरती में और चार चाँद लगा देते है. प्रकृति प्रेमी और हनीमून के लिए ये बेस्ट जगह है. यहां आप यदि सर्दियों के महीने में आते है तो आपको बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा. कौसानी को पहले वलना नाम से जाना जाता था. यहां ट्रैकिंग के लिए कैलाश ट्रेक, बेस कौसानी ट्रेक और बागेश्वर-सुंदरधुंडा ट्रैक मशहूर ट्रैकिंग जगह है. कौसानी मे आपके घूमने लायक जगह में त्रिशूल, नंदा देवी और पंचुली चोटियां है.

3. कूनूर, तमिलनाडु – Coonoor, Tamil Nadu

कूनूर पश्चिमी घाट का दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. यह तीन खूबसूरत नीलगिरि हिल स्टेशनों में से एक है. कुन्नूर का मौसम पूरे साल सर्द रहता है. कुन्नूर नीलगिरि पहाड़ियों और कैथरीन वाटरफॉल के शानदार नजारों के लिए फेमस है. यहां के नजारे आपको स्वर्ग में होने का एहसास कराते है. यह हिल स्टेशन 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. वही ऊंटी से यह सिर्फ 19 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां आपको चाय के बड़े-बड़े बागान, हरियाली, नीलगिरि पहाड़ियां और कैथरीन वाटरफॉल का नजारा आपका मन मोह लेगा.

4. हाफलांग, असम – Haflong, Assam

असम में हाफलांग एकमात्र हिल स्टेशन है. हाफलांग में आपको हरी-भरी लुढ़कती पहाड़ियां, संकरी घाटियां, अद्भुत प्रकृति, जीव-जंतु और एक शांत वातावरण जैसे शानदार नजारे देखने को मिलेंगे. यहां पर्यटकों के लिए देखने लायक हाफलोंग हिल और हाफलोंग झील है. इसके अलावा आप इन झीलों में बोटिंग का भी आनंद ले सकते है. यहां पर घूमने आने वाले यात्री आमतौर पर माईबोंग के खंडहरों की यात्रा करना पसंद करते हैं, जो लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है. वही हाफलांग में आपको कही भी गंदगी नजर नहीं आयेंगी.

5. इडुक्की, केरल – Idukki, kerala

केरल राज्य में स्थित इडुक्की भी एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. यहां प्रकृति के नजारे आपका मन मोह लेंगे. वैसे भी केरल सबसे अधिक खूबसूरत प्रकृति के लिए प्रसिद्द है. क्यूंकि यहां की आधे से भी ज्यादा जगह जंगलों से घिरी हुई है. यह हिल स्टेशन ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी वाली जगह अपने वन्यजीव अभयारण्यों, खूबसूरत बंगलों, चाय कारखानों, रबर के बागानों और जंगलों के लिए फेसम है.  इडुक्की में कुरवन कुरथी पर्वत पर 650 फीट लंबा और 550 फीट ऊंचा मेहराबदार बांध है जो कि देश के सबसे बड़े बांधो में से एक है. वही भारत की सबसे ऊंची चोटी अनामुडी भी इडुक्की में ही है. पर्यटक यहां की साफ-सफाई और प्रकृति के नजारो को देख मंत्रमुग्ध हो जाते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.