गैजेट डेस्क | सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान पेश करती है. अगर आप भी अपने लिए 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको बीएसएनएल के साल भर चलने वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं.
इस प्लान में डेली डेटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके साथ ही टेलीकॉम दिग्गज इस प्लान की तुलना जियो के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से कर रही है ताकि ग्राहक खुद तय कर सकें कि उन्हें क्या चाहिए. और किस योजना में उन्हें बेहतर लाभ मिल रहा है. आइए जानते हैं बीएसएनएल के साथ ही जियो के प्रीपेड प्लान्स के फायदों के बारे में विस्तार से.
BSNL 1570 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के 1,570 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है.वैलिडिटी की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलती हैं. एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. वहीं, इस प्लान में हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है. हालाँकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह योजना केवल गुजरात में RNSBL ग्राहकों के लिए है.
Jio का 2879 रुपये का प्लान
Jio के 2,879 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है, जो कि 730GB है. हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 64Kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. वॉयस कॉलिंग के लिए यह प्लान अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है. एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस आते हैं.अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.