नई दिल्ली | इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्हें 10 नवंबर को टीम इंडिया (IND vs ENG) के खिलाफ खेलना है. लेकिन मैच से पहले जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. बल्लेबाज डेविड मालन पिछले मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे. उनके सेमीफाइनल में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रशिक्षण नहीं लिया. ऐसे में उसके चोटिल होने की आशंका है. उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है वुड ने सबसे तेज 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी की है.
मार्क वुड (मार्कवुड) के गेंदबाजी नहीं करने से टीम प्रबंधन चिंतित नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास परदर्शन नहीं किया था. पिछले एक महीने में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11.8 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. वह हर 9 गेंदों में एक विकेट ले रहे हैं. उन्हें लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए जाना जाता है. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
सॉल्ट को मिल सकता है मौका
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मालन के सेमीफाइनल मैच से पहले फिट होने की संभावना नहीं है. उनकी जगह फिल साल्ट को मौका दिया जा सकता है. भारत बनाम इंग्लैंड का मैच एडिलेड में होना है. मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जहां पहले दो मैच खेले गए हैं. इसमें न्यूजीलैंड-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच भी शामिल है. ऐसे में साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बैटिंग करना चाहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.