FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में दिखा मेसी का जादू, रोनाल्डो को छोड़ा पीछे; अर्जेंटीना ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का सपना

स्पोर्ट्स, FIFA World Cup | लियोनेल मेसी ने अपने करियर के 1000वें मैच में एक बार फिर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अर्जेंटीना ने शनिवार रात फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी 16 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. अर्जेंटीना के कप्तान ने अहमद बिन अली स्टेडियम में अपने करियर का 789वां गोल किया. मेसी के गोल ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में ही बढ़त दिला दी. जूलियन अल्वारेज के गोल ने 57वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. अर्जेंटीना के लिए एंजो फर्नांडीज ने 77वें मिनट में गोल किया लेकिन अंत में टीम आराम से विजेता बनकर उभरी.

Fifa World Cup

नॉकआउट में पहला गोल

फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में लियोनेल मेसी का यह पहला गोल है. उनकी टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन मेसी नॉकआउट में जगह नहीं बना सके थे. क्लब और देश के लिए आठ मैचों में मेसी का यह 13वां गोल था. करियर के 1000 मैचों में उनका 789वां गोल है. वहीं, इंटरनेशनल फुटबॉल में उनके नाम 94 गोल हैं.

रोनाल्डो और माराडोना को पीछे छोड़ा

लियोनेल मेसी ने इस मैच में महान डिएगो माराडोना के साथ-साथ अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ दिया है. मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में 9 गोल किए हैं. वह टूर्नामेंट के इतिहास में अर्जेंटीना के लिए शीर्ष स्कोरर बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड माराडोना (8 गोल) के नाम दर्ज था. वहीं, रोनाल्डो के नाम भी वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 गोल हैं. हालांकि, उनके पास अभी भी मेसी से आगे निकलने का मौका है.

मेसी ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी

इसके साथ ही मेसी फीफा विश्व कप के नॉकआउट चरणों में अर्जेंटीना के लिए गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रॉबर्टो अयाला को पीछे छोड़ दिया. मेसी अपना 35वां जन्मदिन मनाने के बाद फीफा विश्व कप में कम से कम तीन गोल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके अलावा कैमरून के रोजर मिला (5) ही ऐसा कर पाए हैं. क्वार्टर फाइनल में अब अर्जेंटीना का सामना नीदरलैंड से होगा. नीदरलैंड्स ने पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका को हराया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.