सोनीपत | दिग्गज कार कंपनी मारूति अब अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric car plant Haryana) हरियाणा में बनाएगी. कंपनी अपने इस प्लांट को सोनीपत के खरखौदा में लगाने जा रही है. मारूति अपना यह प्लांट 900 एकड़ भूमि पर लगाने जा रही है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है 28 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली इस प्लांट का शिलान्यास करेंगे. पीएम के साथ इस कार्यक्रम में हरियाणा सीएम मनोहर लाल समेत केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे.
बता दें सोनीपत से पहले मारूति का हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर भी प्लांट है. यानि अब मारूति हरियाणा में अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. इस प्लांट को करीब 900 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जायेगा. जिसमे 800 एकड़ भूमि किसानो से खरीदी जा चुकी है. जबकि बाकि 100 एकड़ के आवंटन के लिए बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है इस प्लांट की लागत पर करीब 18 हजार करोड़ रूपये का खर्चा आयेगा. साल 2025 तक इस प्लांट पर उत्पादन शुरू हो जायेगा. इस प्लांट में हर साल तक़रीबन 2.50 लाख गाड़ियां बनेगी.
मारूति के साथ सुजुकी बाइक प्लांट का भी शिलान्यास
मारूति के साथ यहां सुजुकी की बाइक प्लांट का भी शिलान्यास किया जायेगा,.इस प्लांट को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआइएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मई-2022 में हरियाणा सरकार के साथ 900 एकड़ जमीन के लिए एमओयू किया. वही HSIIDC मारूति के इस प्लांट को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है.
HSIIDC के प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश
HSIIDC के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक पत्र भी जारी कर दिया है. उन्होंने इस पत्र में बताया है कि 28 अगस्त को पीएम मोदी वर्चुअली आईएमटी, खरखौदा में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांटों का शिलान्यास करने जा रहे है. इसके लिए अरुण कुमार पांडेय अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग -1) आईएमटी खरखौदा की दोनों साइटों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ऑप्टिकल फाइबर की उचित व्यवस्था करे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.