हरियाणा में जल्द बनेगा एलिवेटेड बाईपास, सोनीपत से फरीदाबाद और नोएडा का सफर होगा आसान

सोनीपत | हरियाणा वासियो का सफर अब बहुत जल्द आसान होने वाला है. दरअसल, हरियाणा और एनसीआर के बीच हाल ही में के एलिवेटेड बाईपास का निर्माण किया जायेगा. जिससे हरियाणा के सोनीपत से फरीदाबाद और नोएडा जाने वालों का सफर आसान हो जायेगा. यानि अब इन लोगो को ट्रैफिक से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. इस एलिवेटेड बाईपास के बनने से ट्रैफिक के झंझट से छुटकारा मिलने के साथ समय की भी बचत होगी. इस एलिवेटिड बाइपास रोड़ के निर्माण कार्य को यूटिपेक की ओर से मंजूरी प्रदान की गई है.

Elivated Bypass Highway

ये होगा रुट

बता दें एलिवेटेड बाईपास रोड का निर्माण सिग्नेचर ब्रिज से डीएनडी फ्लाईओवर तक होगा. इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 13 किलोमीटर होगी. एलिवेटेड बाईपास रोड़ यमुना के फ्लडप्लेन एरिया से होते हुए डीएनडी फ्लाइओवर को जोड़ेगा. जानकारी के मुताबिक इस बाइपास आउटर रिंग रोड़, रिंग रोड़, बारापुला फ्लाइओवर, आईटीओ फ्लाइओवर, एनएच- 24 आउटर रिंग रोड से भी कनेक्ट किया जाएगा.

अब इस एलिवेटेड बाईपास रोड के बन जाने से सोनीपत से फरीदाबाद और नोएडा जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा. साथ ही लोग अपने गंतव्य पर समय से बिना ट्रैफिक के पहुंच सकेंगे. यानि अब उन्हें भीड़-भाड़ से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. इस बाईपास रोड को 6 लेन का बनाने को लेकर मंजूरी मिली है. वह जमीन से इसकी ऊंचाई करीब 20 – 22 मीटर होगी.

दो चरणों में होगा कार्य पूरा

बताया जा रहा है दो चरणों में इस बाईपास रोड का कार्य पूरा होना है. जिसमे पहले चरण में गोपालपुर से गांव से सलीमगढ़ फोर्ट तक और दूसरे चरण में सलीमगढ़ आईटीओ बाईपास से डीएनडी फ्लाईओवर तक इस बाईपास रोड का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. इसके साथ ही इस रुट में कई लूप बनाने का भी प्रावधान है. रिपोर्ट्स के अनुसार आईटीओ ब्रिज को जोड़ने के लिए यहां दो एलिवेटिड लेफ्ट टर्न स्लिप रोड भी बनाये जायेंगे. जिसमे से एक स्लिप रोड बाईपास से आने वाले ट्रैफिक को विकास मार्ग से उतारने के लिए और दूसरा बाईपास पर चढ़ने के लिए होगा.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया इस एलिवेटेड बाईपास के बनने का मकसद लोगो को ट्रैफिक के झंझट से मुक्ति दिलाना है. क्यूंकि बीते कुछ सालों से आउटर रिंग रोड और रिंग रोड पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया है. ऐसे में लोगो को घंटो जाम का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते हमने आने वाले समय में ये ट्रैफिक की समस्या और गंभीर न हो जाये ये बाईपास रोड बनाने की योजना बनाई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.