सिरसा, Haryana News | वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस अड्डा परिसर में रोडवेज बसों में स्पेशल एम्बुलेंस को तैयार किया जा रहा है. बता दें कि हरियाणा (Haryana News) के सिरसा जिले में चार बसों को एम्बुलेंस में परिवर्तित किया जाना है. इस दौरान एक बस को तैयार भी किया चुका है.
Haryana News
ऐसे में सभी बसों में कुल चार मरीजों के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही साथ हम आपको बता दें कि बस में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था होगी. इन चार बसों में कुल 16 मरीजों को लाने व ले जाने की व्यवस्था की जाएगी.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है.
हालंकि, रोडवेज महाप्रबंधक खूबीराम कौशल ने इस मामले में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक़ प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं. कुल चार बसों को एम्बुलेंस बनाने का काम चल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.