हरियाणा: सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, यहां पढ़े पूरी खबर

सिरसा | हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक काम की खबर सामने आ रही है. दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किताबें बाँटने का कार्य शुरू हो चुका है. सिलेबस में बदलाव के चलते इस बार पुस्तक वितरण में देरी हुई है. ऐसे में विभाग की ओर से पुस्तक प्रकाशक को जल्द से जल्द छपाई कार्य करने के आदेश जारी भी कर दिए गए है. किताबें बाँटने के कार्य की शुरुआत सिरसा जिले से की गई है.

Haryana School Students

सरकारी स्कूलों में पुस्तक प्रिंटिग और किताबों के वितरण को लेकर जानकारी देते हुए मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह ने बताया आज प्रदेश के सिरसा जिले से कक्षा 1 की किताबे बाँटने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वही इन गर्मियों की छुट्टियों में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों तक किताबें पहुंचा दी जाएँगी. वर्तमान में इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 16 लाख से ज्यादा है. हमारी ओर से इन सभी विद्यार्थियों को ये पुस्तकें वितरित की जायेंगी.

वही इन पुस्तकों के वितरण के लिए विभाग की ओर से जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर और स्कूल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है. वही जिस भी कक्षा की पुस्तकों का वितरण होना होगा. उस कक्षा के छात्र के पेरेंट्स को स्कूल की ओर से सूचित कर दिया जायेगा. ताकि अभिभावक और बच्चे आकर अपनी किताबें ले सके. इस बार सिलेबस में बदलाव होने की वजह से किताबों के वितरण में देरी हुई है, लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के बाद जब जुलाई में सभी स्कूल खुलेंगे उस वक़्त सभी बच्चो के पास किताबें होने से उनकी पढ़ाई सुचारु रूप से हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.