राम रहीम की पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, डेरा मुखी कर रहा नियमों में अनदेखी; दोबारा जेल भेजने की मांग

रोहतक | साध्वी यौन शोषण और हत्या मामले में सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने पैरोल के खिलाफ याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राम रहीम की पैरोल के दौरान नियमों की अनदेखी कर रही है. वहीं, हरियाणा सरकार ने राम रहीम की पैरोल पर पंजाब की राय भी नहीं ली. उन्होंने पैरोल रद्द करने और राम रहीम को वापस जेल भेजने की मांग की है.

Gurmeet Ram Raheem Singh

बता दें कि डेरा मुखी राम रहीम हाल ही में रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर छूट कर आया है. वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनवा आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहे हैं. राम रहीम के दिवाली मनाने और गाना रिलीज करने के बाद से पैरोल पर बवाल हो गया है.

इन नियमों की अनदेखी

एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने याचिका में कहा कि नियम के मुताबिक पैरोल पाने वाला व्यक्ति जहां रहता है वहां जिलाधिकारी की राय ली जाती है, लेकिन राम रहीम के मामले में इस नियम की अनदेखी की गई. याचिका में कहा गया है कि राम रहीम का पंजाब पर सीधा असर है इसलिए पैरोल देने से पहले हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार की राय जरूर लेनी चाहिए थी.

शांति भंग की धमकी

एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने यह भी कहा कि राम रहीम की पैरोल से शांति भंग होने का खतरा है. ऑनलाइन सत्संग पंजाब में माहौल बिगाड़ सकता है. कल बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा में धरना प्रदर्शन किया गया था. ऐसे में पैरोल पर राम रहीम की सुरक्षा का आकलन पंजाब से भी किया जाना चाहिए था.

ऑनलाइन सत्संग नहीं कर सकते

अधिवक्ता अरोड़ा ने कहा कि पैरोल देते समय कुछ शर्तें रखी जाती हैं. स्थानीय पुलिस को पैरोल प्राप्तकर्ता पर नजर रखने का निर्देश दिया जाता है. मोबाइल और संचार के अन्य साधनों के उपयोग पर भी प्रतिबंध की शर्त रखी जाती है लेकिन राम रहीम के मामले में ऐसा नहीं है. वह इंटरनेट पर गाने गा रहे हैं. इन नियमों का हवाला देते हुए याचिका में पैरोल रद्द करने की मांग की गई है.

सत्संग में BJP नेताओं के जाने के बाद बवाल

राम रहीम ने जेल से बाहर आते ही ऑनलाइन सत्संग शुरू कर दिया. इसमें भाजपा नेता भी पहुंचने लगे. पहले करनाल की मेयर रेणु बाला पहुंचीं. तब हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी भी आशीर्वाद लेने के लिए शामिल हुईं. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर भी ऑनलाइन सत्संग में शामिल हुए.

जिसके बाद चर्चा हुई कि कही हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण राम रहीम को बाहर तो नहीं लाया गया. हालांकि CM मनोहर लाल खट्‌टर ने इसे नियमों के मुताबिक बता पल्ला झाड़ लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.