रोहतक | हरियाणा के रेल यात्रियों को अब रेल विभाग (Railway Department) की ओर से तगड़ा झटका लगने वाला है. जिससे दिल्ली, रोहतक, जींद-भिवानी रेल मार्ग (Haryana Railway Route) पर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों पर काफी असर देखने को मिल सकता है. दरअसल, हरियाणा के कुछ रूटों पर अब भी सामान्य ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा और न ही यात्री किराये में किसी तरह की कोई कटौती की जाएगी. इस खबर को सुनने के बाद तमाम रेल यात्री निराश है.
कोरोना के चलते हुई थी प्रभावित
बता दें कोरोना के चलते साल 2020 से ही रेल सेवाएं प्रभावित है. इसके साथ ही कई गाड़ियों का परिचालन भी बंद हो चुका है. हालांकि अब पहले से स्थिति ठीक हो रही है, परंतु अब रेल विभाग सामान्य गाड़ियों की जगह स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है. वही रेल विभाग की ओर से दिल्ली-जींद रुट पर सामान्य किराया और सामान्य यात्री ट्रेनों के संचालन से इनकार कर दिया है. आरटीआई विभाग से आई जानकारी से इस बात का खुलासा हुआ है.
अब चलेंगी केवल विशेष ट्रेनें
दिल्ली रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने बताया कि दिल्ली-जींद रुट पर अब सामान्य ट्रेनों की जगह कुछ विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही है. वही इन ट्रेनों का किराया भी बेहद कम होगा. बताया जा रहा है इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया मात्र 30 रूपये होगा. जो सामान्य ट्रेनों के किराये सी बेहद कम है. प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने रेल गाड़ियों व किराये से संबंधित जानकारी रेल विभाग के जन सूचना अधिकारी से आरटीआइ एक्ट के तहत मांगी थी.
फैसले के बाद यात्रियों में निराशा
जिसके बाद बीते 6 जुलाई को 2022 को उत्तर रेलवे के सहायक परिचालन प्रबंधक ने आरटीआई के तहत कुछ बिन्दुओ पर जानकारी दी थी. जन सूचना अधिकार कानून-2005 के तहत दी गई जानकारी के अंतर्गत बताया गया था कि गाड़ियों का रद, पुनः संचालन, नई गाड़ियों का संचालन व विस्तार आदि नीतिगत विषय है. इस पर रेलवे बोर्ड के अधिकारी विकास वत्स ने बताया कि विशेष ट्रेनों की जगह अभी सामान्य ट्रेनें चलाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वही इस फैसले के बाद रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को निराशा हुई, क्यूंकि ऐसे यात्री लंबे वक़्त से सामान्य ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार कर रहे है.
आपको बता दें दिल्ली-जींद रुट पर रोजाना हजारो यात्री नौकरी और अन्य कामों के सिलसिले में आते – जाते है. ऐसे में सामान्य ट्रेनों के बंद होने के बाद से उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा इन ट्रेनों का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले बेहद कम भी होता है. ऐसे में अब रेल विभाग के इस फैसले के बाद इन यात्रियों को निराशा हाथ लगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.