नई दिल्ली | विधानसभा चुनावो के बीच और पंजाब चुनाव से पहले WWE के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. आज उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी ज्वाइन की. खली ने गुरुवार को 1 बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में बीजेपी को ज्वाइन किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के काम की तारीफ करते हुए देश का सही पीएम बताया.
आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद ‘द ग्रेट खली’ ने कहा, ‘मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं… मुझे लगता है कि राष्ट्र के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है. इसलिए मुझे लगा कि क्यों न राष्ट्र के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बना जाए. मैंने भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की है.’
इसके साथ ही ग्रेट खली ने कहा शायद ही ऐसा कोई देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो. अगर मुझे पैसे ही कमाने होते तो में अमेरिका ही रहता, लेकिन मेरे अंदर देश के प्रति प्यार है जिसके चलते में अपने देश वापिस आया. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं. मैं मोदी और बीजेपी के काम और विचारधारा से खुश हूँ’
आपको बता दें विधानसभा चुनावों के बीच द ग्रेट खली की एंट्री बीजेपी के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. मालूम हो पिछले साल खली ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद खली के सपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इनके बीच क्या बातें हुई ये अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा खली पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए भी प्रचार कर चुके है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.