नई दिल्ली | कर्नाटक का हिजाब मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हिजाब का ये मुद्दा अब सियासी मैदान में उतरने के बाद राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. जिसपर अब तक तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता अपना बयान दे चुके है. इसी बीच अब हिजाब मुद्दे ने यूपी में भी एंट्री ले ली है. और इस हिजाब मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दे दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब मुद्दे पर कहा -‘क्या मैं यूपी के लोगो को भगवा धारण करने को बोल सकता हूँ ? वही इससे पहले सीएम योगी एक बयान और दे चुके थे. जिसमे उन्होंने कहा था कि -‘देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा’.
हिजाब का मुद्दा
बता दें हिजाब मुद्दे का सीधा असर अब उत्तर प्रदेश चुनावों में देखने को मिल सकता है. इन दिनों यूपी विधानसभा चुनाव चल रहे है. सात चरणों में होने वाले इन चुनावों में से एक चरण का मतदान हो चुका है, और आज यानि 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसी बीच औरैया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब मामले पर अपना पहला बयान दिया. साथ ही विरोधियो पर भी जमकर निशानेबाजी की.
CM योगी ने दिए ये बयान
उन्होंने कहा -‘देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं, हम सभी ने स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई की है और वहां के नियमों का भी पालन किया है. और हर संस्था का अपना एक ड्रेस कोड होता है. जिसको सभी स्टूडेंट्स को फॉलो करना होता है. ऐसे में इस मामले का इतना बढ़ना संविधान के खिलाफ है’ इसके अलावा आज सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे बयान में कहा – उन्होंने कहा भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए. हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों या प्रदेश के लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें?
आपको बता दें हिजाब मुद्दा यूपी विधानसभा चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. जिसका असर वोट प्रतिशत पर देखने को मिल सकता है. वही इस हिजाब मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी से लेकर प्रियंका गांधी तक ने कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब बैन (Hijab Ban) किए जाने पर मोर्चा खोलने के साथ अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें से कम से कम 7 जिलों में मुस्लिम वोटर हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.