Haryana Rajya Sabha Election Result 2022: बीजेपी ने 8 सीटों पर हासिल की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को मिली करारी हार

नई दिल्ली, Haryana Rajya Sabha Election Result 2022 | शुक्रवार को देश के 4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए चुनाव के नतीजों का एलान किया गया. जिसमे हरियाणा से बेहद चौंका देने वाला नतीजा सामने आया. यहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, अजय मांकन के इन चुनावों को हारने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी.

Rajya Sabha

मालूम हो हरियाणा की 2 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे. जिनमें एक सीट पर बीजेपी के कृष्णलाल पंवार और दूसरी सीट पर कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की. वही अजय मांकन की हार ने सभी को चौंका कर रख दिया. तमाम कांग्रेस नेताओं ने तो चुनावी परिणाम आने से पहले ही उनको बधाइयां देना शुरू कर दिया था. यहां तक कि हरियाणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से सत्यमेव जयते लिखकर उनको ट्वीट कर बधाइयां दी गई थी. बावजूद इसके अजय मांकन को हार का सामना करना पड़ा. उनकी जगह निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत हासिल हुई.

ऐसा रहा हरियाणा में वोटों का गणित

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Election Result 2022) में वोटों का गणित कुछ इस प्रकार रहा. यहां विधायकों का एक वोट 100 के बराबर रहा. और वोटों की गिनती के समय कांग्रेस का एक वोट कैंसिल हो गया. इसके बाद 88 वोट बचे थे. यानी 8800/31=2934 वोट. ऐसे में किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए इतने वोटों की जरूरत थी. जिसमे से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार को 66 वोट जबकि बाकि वोट निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा को मिले. इस प्रकार कार्तिकेय शर्मा को 2966 वोट मिले और जीत उनकी झोली में गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.