नारनौल | हरियाणा पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में इससे पहले काफी फेरबदल भी देखने को मिल रहे है. इसी बीच पंचायत चुनाव में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. दरअसल, पंचायत चुनावों को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा अगर बीजेपी और जेजेपी दोनों ही पार्टी सिंबल पर पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लेती है तो ये चुनाव गठबंधन में लड़ा जायेगा. इसको लेकर सभी प्रदेश पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई है. जहां इसको लेकर अंतिम फैसला सुनाया जायेगा.
डिप्टी CM ने कसा तंज
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाना बनाकर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी(AAP) पार्टी के पक्ष में जो थोड़ा बहुत माहौल था उसकी स्थिति का जवाब हरियाणा निकाय चुनावों ने जवाब दे दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को लेकर भी चौटाला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो पार्टी खुद को बहुत महान समझ रही है, उसमे इतनी भी हिम्मत नहीं की पार्टी सिंबल पर मैदान में अपने प्रत्याशी उतार सके.
पंचायत मंत्री ने दी जानकारी
इसके अलावा पंचायत मंत्री देवेन्द बबली ने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव सितंबर में आयोजित कराये जा सकते है. जिसको दो चरणों में संपन्न कराया जायेगा. जिसमे पहले चरण में पंचायत और दूसरे में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव होंगे. हर 1 हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जायेगा. वही इस बार महिलाओ को जहां आरक्षण दिया गया है तो दूसरी और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.