पानीपत | हमारे देश में बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा सभी तरह के मकान है. वही भारत में जुगाड़ से हर काम कर लिया जाता है. कुछ इसी तरह का जुगाड़ हमे हरियाणा के पानीपत (Panipat Small House) शहर में देखने को मिला. पानीपत की राजीव कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी केवल 7 गज जमीन पर 3 मंजिला आलीशान मकान खड़ा कर दिया है. ‘महल’ से दिखने वाले इस घर को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वही इस घर में बैडरूम, बाथरूम, किचन सभी बड़े अजब तरिके से बनाये गए है.
बता दें पानीपत में ऐतिहासिक किले के पास बनी राजीव कॉलोनी में यह घर बना हुआ है. वैसे तो इस कॉलोनी में सैंकड़ो घर बने हुए है. जिनमे अधिकतर घर ऐसे हैं जो 7 गज से लेकर 20 गज तक की जमीन पर बने हुए है. इन घरो की खास बात यह है कि इसमें रहने वाले लोगो की संख्या भी कम नहीं है. इन छोटे – छोटे घरो में करीब 6 से 8 मेंबर रहते है.
पानीपत औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इन घरो में ज्यादातर लोग यूपी के प्रवासी है जो अपनी रोजी – रोटी कमाने के लिए हरियाणा में आकर रह रहे है. हालांकि यह वैध कॉलोनी नहीं है. लेकिन पानी, बिजली और हाउस टैक्स के बिल आते है. यहाँ लोग अपनी जरूरत के अनुसार आते गए और बसते गए. इसके बाद कुछ बिल्डरों ने भी अवैध रूप से जमीन की प्लॉटिंग कर डाली.
ऐसे हुआ 3 मंजिला घर डिज़ाइन
एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यहां का जमीन रेट 6 से 10 हजार रुपये गज है. वही इन छोटे घरो में रहने वाले सभी लोग आर्थिक रूप से ज्यादा संपन्न नहीं है जिसके चलते वो इतने छोटे घरो में अपना गुजारा कर रहे है. बताया जा रहा है इस 7 गज में बने 3 मंजिला मकान में गली के बाहर निकलने वाले छज्जे को मिलाकर एक बेड रखने की जगह बन पाती है. वही तीन मंजिल में से पहली मंजिल पर बैडरूम, दूसरी मंजिल पर बाथरूम बनाया गया है. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर ड्रॉइंग रूम की जगह दी गई है. अब आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इतने छोटे घरों में इतने लोग कैसे रहते होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.