पानीपत | केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती को लेकर शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हर दिन युवा ट्रेन, बसों में आग लगा और सड़के जाम करके आक्रोश जारी कर रहे है. इसी बीच शनिवार को भी युवा पानीपत में सड़कों पर उतर आये. इस दौरान युवा संजय चौक से पैदल यात्रा करके लघु सचिवालय पहुंचे. इस बीच युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर कहा – सरकार हमारी चार साल की मेहनत खराब कर रही है.
युवाओं ने जीटी रोड किया जाम
वही युवाओ के इस तरह से सड़कों पर उतरने के बाद जीटी रोड पर करीब दो घंटे तक पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा. इसके बाद युवाओ ने आईबी कॉलेज के गेट पर रुककर घंटों प्रदर्शन किया. इस बीच सैंकड़ो की संख्या में पुलिस कर्मी युवाओ के पीछे चल रहे थे. इस बीच आईबी कॉलेज के पास पुलिस द्वारा युवाओ का घेराव भी किया गया. इसके अलावा युवाओं के पैदल मार्च के पीछे हरियाणा पुलिस की दंगा रोधक गाडी भी चल रही थी. ताकि दंगा करने पर युवाओं को हिरासत में लिया जा सके.
लघु सचिवालय के पास पहुंचने पर जब युवाओ को अंदर जाने से रोका गया तो युवा प्रदर्शन करने लगे. डीएसपी संदीप के आदेश पर युवाओं को खुद पुलिस हाथ पकड़कर अंदर ले जाने लगी. जिसके बाद प्रदर्शनकारी डर गए और इधर-उधर भागने लगे. क्यूंकि युवाओ को डर था कि कही युवा उनपर अंदर ले जाकर लाठीचार्ज न कर दे. वही अंदर ले जाने के बाद जिन युवाओ ने मुंह पर रूमाल, मास्क व परना बांधा था उन्हें पहले उतरवाया गया था. इसके बाद उनके नाम, पता पूछे गए और फोन जमा भी करवाए. हालांकि नाम पता लिखवाने के बाद उनको फोन वापिस कर दिए गए. इसके बाद सभी युवाओं को हाथ पकड़कर पुलिस नाम लिखवाने लगी तो आधे युवा दूसरे गेट से भाग खड़े हुए.
युवक ने पूछा अफसर से ये सवाल
लघु सचिवालय के अंदर युवाओ के एक घंटे के प्रदर्शन के बाद जब एलडीएम कमल गिरधर पहुंचे तो एक युवा ने उनसे रोते -रोते सवाल पूछा – सर यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते ? इसके बाद एलडीएम ने उस युवक को चुप कराकर गले लगाया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है. एलडीएम ने युवाओं को कहा कि शांति पूर्वक ज्ञापन देकर जाओ, हम सरकार तक आपकी बात पहुचायेंगे साथ ही युवाओ को विश्वास दिलाया कि उनके खिलाफ पर्चा नहीं दर्ज किया जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.