पानीपत | जुलाई महीने की शुरुआत होते ही एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा (LPG Cylinder Price Hike) दिए गए है. बुधवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की वृद्धि की गई है. एलपीजी सिलेंडर के दामों में ये बढ़ोतरी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर की गई है. वही रसोई गैस के दाम बढ़ने से हरियाणा के कई शहरों में गैस सिलेंडर के दाम 1050 रुपये पार (LPG Cylinder Rate) हो गए है.
इतने रूपये बढ़े दाम
बता दें इससे पहले भी घरेलू गैस के दाम में 50 रूपये की वृद्धि की गई थी. जिसके बाद अब दुबारा आज 6 जुलाई को सुबह घरेलू एलपीजी के दाम 50 रूपये बढ़ा दिए गए है. वही एलपीजी के दामों में वृद्धि होने के साथ हरियाणा, राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता और मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. जहां हरियाणा में रसोई गैस के दाम 1050 रुपये पार हो गए, जबकि दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रूपये हो गई है. इसके अलावा कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1079 और मुंबई में 1052.50 रुपये हो गया है.
हरियाणा के इन शहरो में LPG के दाम
हरियाणा के कई शहरों में रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने के बाद रेट कुछ इस प्रकार है :-
कुरुक्षेत्र – 1062.50 रूपये
कैथल – 1061.50 रूपये
यमुनानगर – 1053
गौरतलब है कि पिछले साल भी रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 834.50 से बढ़कर 1050 पार हो गए थे. वही इसी साल 22 मार्च को भी एलपीजी गैस के दाम में तेजी से उछाल देखने को मिला था. उस समय भी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रूपये का इजाफा किया गया था. वही दूसरी ओर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से पानीपत के उद्योगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है, क्यूंकि पानीपत में बहुत से उद्योग एलपीजी से चलाये जा रहे है. ऐसे में इन उद्योगों की लागत बढ़ गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.