चंडीगढ़ | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बीते दिन यानी शुक्रवार को पुलिस बताया कि किसी ने उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर राज्य में लॉकडाउन ( Lockdown in Haryana) के बारे में फेक पोस्ट प्रसारित किया है. बता दें कि फर्जी ट्वीट में यह भी दावा किया गया कि हरियाणा में अब लॉकडाउन को 20 मई तक बढ़ा दिया गया है.
Lockdown in Haryana
लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं
हरियाणा में में कोविड-19 केबढ़ते मामलों में तेजी से नियंत्रण पाने के लिए तीन मई से 10 मई (सुबह पांच बजे) तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है. किन्तु, इस दौरान विज ने कहा है कि लॉकडाउन ( Lockdown in Haryana) बढ़ाने के मामले पर फिल्हाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. जब तक अन्तिम निर्णय नहीं आ जाता है, इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाना चाहिए. अतः, जिसने भी यह किया है, उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.