पंचकूला, HSSC News | सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. यानि अब इन युवाओ का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. दरअसल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी और डी के खाली पड़े पदों की डिटेल मांगी गई है. यानि अब एचएसएससी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) कराने की तैयारियों को पूरा करने के बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.
बता दें इसको लेकर एचएसएससी के चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों को उनके यहां पर ग्रुप सी और डी के खाली पदों के हिसाब से डिमांड भेजनी होगी. इसके बाद ही एचएसएससी (HSSC) की और से खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा. वही इन पदों ब्यौरा भेजने के लिए दो हफ्ते के अंदर का समय दिया गया है. खास बात यह है कि ग्रुप सी के लगभग 25 हजार पदों की जानकारी आयोग के पास आ चुकी है. खुद सीएम मनोहर लाल भी आला अधिकारियों की बैठक के दौरान भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश जारी कर चुके हैं.
इसके साथ ही, चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने यह भी बताया कि प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा कर भर्ती होने का रास्ता खोजने वालो ने ही भर्ती प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की है. इस फर्जीवाड़े को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा जिन्होंने अपनी जगह दूसरो से परीक्षा दिलवाई है. ऐसे लोगो की भी गहनता से जांच होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.