चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से हाल ही में सरकारी कर्मचारियों को बेहतरीन सौगात दी गई है. यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दे दे कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों यानी पेंशन प्राप्त करने वाले लोगो को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. हाल ही में जारी किए गए इस नए फैसले का कर्मचारी संगठनों और कर्मचारी नेताओं ने बड़े दिल से स्वागत किया है.
इसी दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने केंद्र सरकार के समान ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के लिए आदेश जारी कर दिए है. बता दे कि यह इजाफा 3 प्रतिशत तक का हुआ है और इससे लगभग 5 लाख से ऊपर कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ मिल सकता है.
ऐसे में ख़बर के मुताबिक़ कहा जा सकता है कि अब से पहले सातवें वेतन आयोग के मुताबिक़ वेतन और पेंशन ले रहे लोगों को 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत भत्ता दिया जा सकता है. इसी दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि यह बढ़ी हुई राशि का लाभ अपनी पैंशन धारकों को लगभग 1 जनवरी 2022 से सभी कर्मचारियों को प्राप्त हो सकता है. साथ ही साथ में बता दे कि हरियाणा वित्त विभाग के अलावा मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस मामले में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं.
इस मामले में सूत्रों द्वारा मिली खबर के आधार पर कहा जा सकता है कि राज्य के लगभग दो लाख पचासी हजार कर्मचारियो को इसका फायदा मिल सकता है. इसके अतिरिक्त हम आपको बता दूं कि कुल 2,62,000 पेंशनर्स को इस ऐलान के बाद बेहद फायदा होने जा रहा है. इस मामले में सबसे खास बात यह है कि बीते 3 माह का एरियर भी अगले माह सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जमा कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.