चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की ओर से बिजली वितरण निगम को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि वर्ष 2020-21 के बीच कुल 4221 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. इसके अतरिक्त हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि अब दूसरे चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक ब झज्जर में करीबन 16635 उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाने के लिए कहा गया हैं.
ट्यूबवेल कनेक्शन
ऐसे में हम आपको जानकारी दे दें कि इस समय पर बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की तरफ़ से किसानों को जल्दी से ट्यूबवेल के कनेक्शन जारी कर दिए जा सकते हैं क्योंकि, इस समय ज्यादातर फसलें काटी जा चुकी हैं. ऐसे में यही समय है जब खेत खाली हैं और इस बीच निगम बिजली की लाइनें बिछाने का काम तेजी से पूरा किया जा सकता है.
बता दें कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता के मुताबिक़ जिन किसानों ने 2019 में कंसेंट मनी 30000 रूपए जमा करवा रखी है उन सभी किसानों को बिजली लाइन की लागत जमा करवाने के लिए अब केवल कुल 15 दिन का समय दिया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.