पंचकुला, Corona Free Villages| कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे भारत में फैल चुका है. बता दें कि, यह पहले हरियाणा के शहरी नागरिकों को अपनी चपेट में ले चुका है और उसके बाद यह प्रदेश के गांवों में लगातार और काफी तेजी से फैलता जा रहा है. यहीं कारण है कि हरियाणा के डिप्टी सीएम ने गांवों में कोरोना (Corona Free Villages) के रोकथाम के लिए कुछ बडे़ और अहम फैसलों की जानकारी साझा की है.
Corona Free Villages
ऐसे में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि हरियाणा सरकार ने इससे बचाव के लिए कुछ अहम निर्णय लिए है, जिन्हें ख़ुद हरियाणा के डिप्टी सीएम ने सभी के साथ सांझा किया है.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा है कि :
- कोरोना बचाव की व्यवस्था के लिए हर गांव को जारी होगा फंड .
- प्रत्येक गांव को 50 हजार रुपये तक का फंड होगा मुहैया .
- 10 हजार से कम आबादी वाले गांव को 30 हजार रुपये .
- 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव को मिलेंगे 50 हजार रू .
- फंड से प्रत्येक गांव में बनेंगे कोरोना के लिए आइसोलेशन वार्ड .
- डिप्टी सीएम में अंत में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी.