हरियाणा के सभी गांव होंगे कोरोना मुक्त, सीएम खट्टर ने जारी किए निर्देश

चंडीगढ़ |  हरियाणा में कोरोना महामारी फैलने के बाद से अब गांवों में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की उच्च स्तरीय बैठक में कुल 8000 टीमों का गठन किया गया है. ऐसे में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि कुल 6700 गांवों में घर- घर जाकर कोरोना की टैस्टिंग की जाएगी. बता दें कि गावों में दवाइयों की उपलब्धता पर भी ध्यान रखा जाएगा.

इस बीच यह भी जानकारी दे दे कि स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी हर एक टीम का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा. कहा जा रहा है कि गांवों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतिम व्यक्ति तक टेस्टिंग करने के लिए आदेश दिए हैं.

गांवों में टेस्टिंग के लिए कुल 8 हजार टीमें बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर इन सभी टीमों का गठन किया जाएगा. इसमें ट्रेनी डॉक्टरों की अगुवाई में टीमें बनाई जाएगी. इस दौरान गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.