पलवल | हरियाणा दिव्यांगजन के राज्य आयुक्त राज कुमार मक्कड़ ने बीते दिन शनिवार को पंचायत भवन में दिव्यांगों के नाम ख़ास तौर से एक कार्यक्रम में संबोधित किया है. ऐसे में इस समय पर उन्होंने कहा है कि दिव्यांगों के साथ सामाजिक, पारिवारिक, राजनीतिक और सरकारी तौर पर इस समय भेदभाव बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से उनकी स्थिति इस समय पर बहुत ही दयनीय होती जा रही है.
अधिकारियों के खिलाफ होनी चाहिए सख़्त कार्यवाही
इस दौरान सरकार की तरफ से चलाई जा रहीं सभी सुविधाओं को हासिल करने एवं अपने अधिकारों को ले कर दिव्यांगों में पूरी जानकारी की कमी नज़र आती है. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दिव्यांगों को अपने अधिकार और सुविधाएं समय पर नहीं उपलब्ध हों पा रही है. इसके लिए अधिकारियों से आवश्यक रूप में जवाबदेही लेनी चाहिए और फिर इसके पश्चात लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानें दिव्यांग, कौन सी योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ
हालांकि, इस दौरान उन्होंने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि दिव्यांग अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्यांगों को नौकरियों, पदोन्नति और शिक्षण संस्थानों में चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया है. उसके अलावा 2,250 रुपये दिव्यांग पैंशन प्रति माह दी जा रही है. बता दें कि हरियाणा में एक लाख 70 हजार दिव्यांग इसका लाभ उठा रहे हैं.
वहीं, इस समय पर हजारों दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जा रही है। 100 फीसद दिव्यांगों को बस व रेल पास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. साथ ही साथ दिव्यांग कर्मचारियों को सामाजिक कर्मचारी की अपेक्षा सेवानिवृत्ति सेवा में दो साल का ज्यादा लाभ दिया जा रहा है. साथ ही उनके लिए वाहन खरीद में जीएसटी और सभी टैक्स भी पूरी तरह से माफ कर दिए गए हैं और अंत में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि इनके लिए टोल टैक्स भी फ्री है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.